Tabassum

Add To collaction

मां का सोशल स्टेटस

मां का सोशल स्टेटस 💐🙏💐 


मां का सोशल मीडिया पर अकाउंट नहीं 
पर पूरा गांव उन्हें नाम से पहचानता है
मोबाइल का लॉक भले नहीं खोल पाती 
तिज़ोरी की चाबी किसी को नहीं बताती

मुझसे कभी आई लव यू नहीं बोला होगा
पर उसने सर पे हाथ हर बार फेरा होगा
कभी वीडियो कॉल उसका आता ही नहीं
पर दिल से उसकी तस्वीरें जाती ही नहीं 

कभी वो कोई सेल्फी लेती नहीं 
पर चेहरे से मुस्कुराहट हटती नही
उसने साड़ी के अलावा कुछ भी पहना नही
और हम आज तक साड़ी नहीं पहन पाते

वो दूर बैठ कर मेरे मन को पढ़ लेती है
और हम काउंसलर की मदद लेते रहते
वो इंस्टा, फेस बुक कुछ भी नहीं चलती
पर पल में मेरे चेहरे के भाव समझ जाती

कैसी है तू मां ....….....
तेरी परछाई बस नाम को हूं
तेरे जैसी काश मैं भी बन पाती
तूने कोई बड़ी बड़ी डिग्रियां तो नहीं ली
पर मां के इम्तहान में हमेशा अब्बल आती

देखा है मैने तेरा सोशल स्टेटस
सारा गांव कैसे उमड़ आया था
जब पापा को भगवान ने बुलाया था
यहां तो चार कंधे भी नसीब नहीं होते
जिनके अकाउंट में लाखो के फॉलोवर होत

 🙏🙏🙏

   15
4 Comments

नंदिता राय

12-Feb-2024 05:24 PM

Nice

Reply

Gunjan Kamal

02-Feb-2024 04:17 PM

👏👌

Reply

Mohammed urooj khan

01-Feb-2024 11:32 PM

👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾

Reply